कानपुर में महापौर के अधिवक्ता पुत्र और 13 लोग हुए कोरोना संक्रमण का शिकार

लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद जिले में कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से शुक्रवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में 13 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें महापौर के अधिवक्ता पुत्र भी शामिल हैं। वहीं उनके दो वकील साथी भी संक्रमित निकले हैं। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमित 651 हो गए हैं, जिसमें से 344 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 25 की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस 283 हो गए हैं। वहीं इटावा में 13 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई से आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 109 हो गई है। जिनमें से 48 स्वस्थ हो चुके हैं। एक की मौत हुई है। अब एक्टिव केस 61 हो गए हैं।

उन्नाव में सात, जालौन में पांच व फर्रुखाबाद में मिले दो संक्रमित

वहीं उन्नाव में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 7 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। कोरोना पाजिटिव की संख्या 82 पहुंच गई है। जबकि 34 ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सफीपुर, सुमेरपुर व बिछिया ब्लाक क्षेत्र में एक-एक गंजमुरादाबाद और दोस्तीनगर गांव में दो-दो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। फर्रुखाबाद में दो युवकों के कोरोना पाजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। अब तक 58 लोग कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। इसमें 33 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में 25 एक्टिव केस हैं। उधर जालौन में झांसी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में पांच के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोंच तहसील के भगत सिंह नगर निवासी पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए दो, जयप्रकाश नगर नगर में प्रवासी के संपर्क में आए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि मेडिकल कॉलेज के एक हेल्थ वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 90 पर पहुंच गई, जबकि 41 लोग स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 45 हो गई।

 एक दिन पहले मिले थे 34 संक्रमित

गुरुवार को हैलट अस्पताल में फीलखाना की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव शिक्षिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं 34 और कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। हैं, जिसमें 33 जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से हैं, जबकि एक प्राइवेट लैब से हैं।  शिक्षिका को बुखार के साथ सांस लेने में थी दिक्कत

फीलखाना निवासी 50 वर्षीय शिक्षिका बुधवार सुबह भर्ती हुईं थीं। उन्हेंं बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत थी। कोरोना का संदेह जताते हुए उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार शाम दम तोड़ दिया। देर रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। हैलट की प्रमुख अधीक्षक प्रो. रिचा गिरि के मुताबिक गंभीर स्थिति में महिला आईं थीं। उन्हेंं मैनेज करने का प्रयास किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। कोरोना संदिग्ध होने पर शव को मोच्र्युरी में सुरक्षित रखा दिया गया था। देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई हैं। गुरुवार सुबह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनके शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

कहां कितने मामले

शिवनगर (बर्रा)   – चार

हूलागंज            -चार

मंसूर नगर (शास्त्री नगर)-तीन

आवास विकास कल्याणपुर – तीन

बाबूपुरवा व खटिकाना- दो

श्याम नगर (बी व डी ब्लॉक) -दो

बर्रा-2 – दो

यशोदा नगर- दो

धनकुट्टी -एक

देवनगर (रायपुरवा)- एक

फूलबाग-एक

हरदेव नगर- एक

अंबेडकर नगर- एक

लक्ष्मीपुरवा- एक

मीरपुर कैंट- एक

कोटरा मकरंदपुर (सजेती) -तीन

पतारा कस्बा – एक

बरनांव (पतारा) – एक

इनका ये है कहना

कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हुई है, जबकि 34 संक्रमित लोग मिले हैं। इसमें नगर निगम के तीन कर्मचारी भी हैं। फतेहपुर और हमीरपुर के संक्रमित उन्हीं जिलों में शामिल कराए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com