प्राइवेट लैब से हुई जांच में रविवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक पॉजिटिव केस एमआइजी केशवनगर के हैं, जहां एक साथ नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, 37 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए। उन्हें तालियां बजाकर अस्पताल से घेर भेजा गया।
रविवार को सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जो 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें केशवनगर के नौ लोग हैं। इनमें कई एक ही परिवार के हैं। इससे पहले बर्रा के शिवनगर और उसके बाद राजकीय बाल संरक्षण गृह में सर्वाधिक संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसके अलावा मीरपुर कैंट से एक, ईडब्लूएस रतनपुर से एक, गड़रिया मोहाल से एक, नवाब कंपाउंड से एक, दलेलपुरवा से एक संक्रमण का मामला सामने आया है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 979 हो गई है। 570 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है।
कोरोना को हराने में 37 कामयाब
शहर के चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 37 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें जाजमऊ के ईएसआई अस्पताल में 27, मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज से दो, कांशीराम चिकित्सालय से छह और हैलट अस्पताल से दो मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
केस बढ़े, घटा दी गई सैंपलिंग
कोरोना से नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद कोरोना संदिग्ध और मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की रफ्तार धीमी कर दी गई है। शनिवार को जहां 339 सैंपल लिए गए थे, वहीं रविवार को 332 लोगों की जांच कराई गई। इनमें 59 सैंपल क्वारंटाइन सेंटर से, 132 पूल सैंपलिंग से, 20 हॉटस्पॉट क्षेत्र और 88 अन्य थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal