कांवडिय़ों की भीड़ को देखते अयोध्या फोरलेन पर चार दिन यातायात बंद

सावन माह में हर तरफ कांवड़ यात्रा की धूम है। विविध रंग में रंगे कांवड़िये अपने भोले का अभिषेक करने को निकल पड़े हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कांवड़ के रूप में राम मन्दिर के मॉडल के साथ जल लेने के लिए निकले हैं। यह राम मंदिर रथ के रूप में सुसज्जित प्रतिरूप आज मेरठ जिले की सीमा से गुजरता देखा गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश की कई कांड़ यात्रा में तिरंगा, झंडा के साथ चलती यात्रा शिवभक्ति के साथ देशभक्ति को भी दर्शाती प्रतीत हुई। फिलहाल कांवडिय़ों की भीड़ को देखते इस बार चार दिन अयोध्या फोरलेन मार्ग पर भी यातायात चार दिन के लिए रोक दिया गया है। 

फैजाबाद-अयोध्या के एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी छह से नौ अगस्त तक रूट डायवर्जन रहेगा। गोंडा और बस्ती-गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा, इन्हें परिवर्तित मार्ग से गंतव्य की ओर जाना होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कांवडिय़ों के आवागमन को लेकर फोरलेन पर आम यात्रियों का प्रवेश बंद रहेगा। रूट डायवर्जन का यह प्लान गत वर्ष बस्ती में हादसे के बाद कांवडिय़ों के आक्रोश को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com