कांग्रेस पार्टी में केंद्रीय नेतृत्व को लेकर रार छिड़ी हुई है. बीते दिनों कई नेताओं ने इस मसले पर चिट्ठी लिखी थी, जिसपर काफी बवाल हुआ था. अब इसी चिट्ठी का असर दिखने लगा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर बनाई गई कमेटियों में चिट्ठी लिखने वालों में शामिल दो नेताओं को नहीं रखा गया है.

कांग्रेस की इसी कलह पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मसले पर सोमवार को ट्वीट किए.
संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि “चिट्ठी आई है, आई है, आई है…बस थोड़े दिनों के बाद दोबारा चिट्ठी आई है चिट्ठी में लिखा है “सोनिया जी,परिवार के मोह से ऊपर उठें…” मगर ये चिट्ठी लिखने वाले शायद जानते नहीं है की कांग्रेस में #चिट्ठीलिखनामना_है.
दरअसल, बीते दिनों जिन 23 नेताओं ने चिट्ठी लिखी थी, उसके बाद अब एक और चिट्ठी का जिक्र किया गया है. जिसमें कुछ नेताओं ने चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि पार्टी को बचाने के लिए परिवार से उठकर सोचना होगा. इसी पर संबित पात्रा ने तंज कसा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी से पहले एक चिट्ठी सामने आई थी, जिसमें कांग्रेस में आंतरिक चुनाव करवाने और अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी को लेकर सवाल थे. इनमें गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे नेता थे.
अब यूपी में जिन कमेटी का ऐलान हुआ है, उनमें राज बब्बर और जितिन प्रसाद को जगह नहीं मिली है. जो चिट्ठी लिखने वालों में शामिल थे. ऐसे में माना जा रहा है कि ये चिट्ठी लिखने का ही असर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal