कर्नाटक के बेंगलुरू जिला युवा कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद हैरिस नालापड सहित 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ एफआईआर एक शख्स को बेंगलुरु के यूबी सिटी रेस्टोरेंट में कथित तौर पर सरेआम पीटने की वजह से की गई हैं। उन्होंने बाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे उस शख्स को धमकी भी दी।
हरीश शांतिनगर से कांग्रेस विधायक एनए हरीश के बेटे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान हैरिस ने बताया था कि उनका बचपन से सपना देश का प्रधानमंत्री बनने का है। हालांकि दुबई में पढ़ने के दौरान मेरा यह सपना थोड़ा डगमगाया था।
तब मेरा सपना बिजनेस में जाना था और मैं भारत वापस नहीं आना चाहता था। मगर जल्द ही राजनीति ने मुझे बुला लिया क्योंकि मेरे परिवार में हर कोई राजनीति में है।