देश में करोड़ो रुपये का घोटाला कर भागे आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ED और केंद्र सरकार ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने चोकसी की मेडिकल रिपोर्ट मांगी जिसके तहत ये पूछा हया है कि वह भारत तक सफर कर सकता है या नहीं?
बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इसका गलत असर चोकसी की प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर पड़ेगा। इसलिए उनकी मांग है कि इस मामले पर कोर्ट बुधवार को सुनवाई करे। CJI ने कहा कि वह इस पर शाम तक आर्डर पास करेंगे।
गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से एक चोकसी इस समय कैरेबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है। न्यायालय ने कहा कि वह मेहुल चौकसी की चिकित्सीय रिपोर्ट मामले में तत्काल सुनवाई की मांग वाली केंद्र की याचिका पर गौर करेगा।