विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को कश्मीर के औचक दौरे पर पहुंचे। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डल झील के किनारे बसे पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही वह बारामुला के पासपोर्ट सेवा केंद्र भी जाएंगे।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मंत्री के कश्मीर दौरे का असल मकसद क्या है यह अभी तक पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि एस. जयशंकर ईरान में फंसे छात्रों के परिवारों से भी मिल सकते हैं। इन छात्रों के माता-पिता सरकार से अपील कर रहे हैं कि उनके बच्चों को वापस देश लाया जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal