कल लाइव होगी न्यूली लॉन्च Realme P1 5G की पहली सेल

रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme P1 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G लॉन्च किए हैं। कल यानी 22 अप्रैल को इन दोनों ही फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है। कंपनी Realme P1 5G को 15 हजार रुपये से कम में एक बेस्ट 5G Smartphone के रूप में पेश करती है।

रियलमी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme P1 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G लॉन्च किए हैं।

कल यानी, 22 अप्रैल को इन दोनों ही फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है। कंपनी Realme P1 5G को 15 हजार रुपये से कम में एक बेस्ट 5G Smartphone के रूप में पेश करती है।

आइए जल्दी से चेक कर लेते हैं, रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन में कौन-से फीचर्स खास मिलते हैं-

Realme P1 5G फोन कितना खास

चिपसेट

सबसे पहले चिपसेट की बात करें तो रियलमी का यह फोन Dimensity 7050 5G Chipset के साथ आता है। फोन 6nm process, octa-core, 2*A78 @2.6 GHz,6*A55 @2.0 GHz सीपीयू और Mali-G68 MC4 जीपीयू के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज

रियलमी के इस फोन को कंपनी 8GB + 8GB तक डायनैमिक रैम के साथ पेश करती है। फोन 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

डिस्प्ले

रियलमी का यह फोन 6.67 इंच 120Hz AMOLED Display, 2400*1080 FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

बैटरी

बैटरी स्पेक्स की बात करें तो फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी और USB Type-C Port के साथ आता है। फोन 45W SUPERVOOC Charge के साथ लाया गया है।

कैमरा

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 50MP Al रियर कैमरा, 2MP B&W कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

फोन 50MP Mode, Night Mode,Panoramic view, Expert, Timelapse, Portrait Mode,HDR, AI Scene Recognition, AI Beauty, Filter, Slow Motion, Street Mode,Text Scanner,Tilt-Shift के साथ आता है।

कहां से खरीदें फोन

फोन की पहली सेल 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लाइव होगी। फोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकेगी। फोन को 6GB+128GB और 8GB+256GB में खरीद सकेंगे। फोन Phoenix Red और Peacock Green में खरीद सकेंगे।

Realme P1 5G की कीमत

Realme P1 5G को कंपनी ने 6GB+128GB वेरिएंट के साथ 15,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के साथ 18,999 रुपये में लॉन्च किया है। पहली सेल में फोन का बेस वेरिएंट 14,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com