कल्याणपुर में सोमवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोपेड, टेंपो और ई-रिक्शा सवार घायल हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर है. पब्लिक ने कार सवार को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
सीसामऊ निवासी विकास श्रीवास्तव प्रापर्टी डीलर है. वह दोपहर में नारामऊ स्थित स्कूल से बच्चे को लेने गए थे. वह बच्चे को लेकर कार से घर आ रहे थे कि स्कूल से कुछ दूरी पर कार के सामने मोपेड सवार आ गया. कार की टक्कर से मोपेड सवार बलवंत सिंह गिरकर गंभीर रूप से चुटहिल हो गया. हादसे से विकास घबरा गया और उसने भागने के चक्कर में कार की स्पीड बढ़ा दी. जिससे कार अनियंत्रित हो गई और कार ने टेंपो व ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. जिससे टेंपो और ई-रिक्शा पलट गया. टेंपो सवार आरती, कोमल और विकास घायल हो गई. इसी तरह ई-रिक्शा सवार पूजा, ज्योति, कमलेश, अंजूलता, संदीप, गुदाना घायल हो गए. लोगों ने कार सवार को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने घायल को हास्पिटल में एडमिट कराया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal