कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मंगलुरु में नेत्रवती नदी के पास से लापता हो गए हैं। फिलहाल उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने आखिरी बार किससे बात की थी।
Karnataka: VG Siddhartha, son-in-law of former CM SM Krishna and the founder-owner of the chain of Cafe Coffee Day, has gone missing near Netravati River in Mangaluru. Searches underway.
— ANI (@ANI) July 30, 2019
कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक और मालिक वीजी सिद्धार्थ की एक चिट्ठी सामने आई है। कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी में सिद्धार्थ ने कहा है कि हर वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है और कानून के प्रति सिर्फ मैं जवाबदेह हूं।
Founder & owner, Cafe Coffee Day (CCD), #VGSiddhartha's letter to employees and board of directors of CCD, states, "Every financial transaction is my responsibility…the law should hold me & only me accountable."; He has gone missing from Mangaluru, search operation underway. pic.twitter.com/0GJc5vmvYt
— ANI (@ANI) July 30, 2019
परिवार वालों के मुताबिक सिद्धार्थ सोमवार शाम से ही लापता हैं और उसका फोन भी तभी से बंद है। सिद्धार्थ सोमवार को कर्नाटक के मंगलुरु जा रहे थे जब उन्होंने अपने ड्राइवर को नेत्रवती नदी पर एक पुल के पास कार रोकने के लिए कहा और उतर गए। वह कार से उतरकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। जब वह कुछ समय बाद सिद्धार्थ वापस नहीं आए तो ड्राइवर घबरा गया और उसने सिद्धार्थ के परिवार को फोन किया। वह तब से अब तक लापता हैं।
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि सिद्धार्थ की खोज में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। तलाशी अभियान चलाने के लिए स्थानीय मछुआरों की की मदद भी ली जा रही है। मैंने सिद्धार्थ की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों से बात की है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि उन्होंने आखिरी बार किससे बात की थी।
Mangaluru Police Commissioner, Sandeep Patil on VG Siddhartha missing case: Boat service and help of local fishermen being taken to conduct search operation in the Netravati river. We are checking with whom all he spoke last. https://t.co/1xZtVsPHAi
— ANI (@ANI) July 30, 2019
कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद से ही बेंगलुरु निवास पर लोगों का आना शुरू हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एसएम कृष्णा के आवास पर पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर भी मौजूद थे।
Congress leader DK Shivakumar visited former Karnataka CM, SM Krishna at his residence in Bengaluru, early morning today. SM Krishna's son-in-law & founder-owner Cafe Coffee Day, VG Siddhartha has gone missing in Mangaluru. pic.twitter.com/B5FLwzQVf1
— ANI (@ANI) July 30, 2019
कौन हैं एसएस कृष्णा
पूर्व सीएम एसएम कृष्णा कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के ससुर हैं। एसएम कृष्णा 2017 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में 2009 से 2012 के तक भारत के विदेश मंत्री थे।