धवन की जगह अगर राहुल को टीम में नए ओपनर के रूप में शामिल किया जाता है तो ये टीम के लिए फायदे का सौदा हो साबित हो सकती है। राहुल तकनीकी रूप से बेहद मजबूत हैं और उन्हें बाउंस खेलने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है।
रोहित शर्मा केपटाउन टेस्ट में कोई कमाल नहीं कर पाए और पहली पारी में 11 और दूसरी में सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। माना जा रहा है कि पहले मैच में रहाणे को बाहर बैठाने की गलती कोहली इस मैच में नहीं दोहराएंगे।
अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से हार्दिक पांड्या इस सीरीज में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। हालांकि इस मैच में अश्विन को बाहर किया जाता है या नहीं यह फैसला कोहली पिच को देखकर ही लेंगे। अगर पिच केपटाउन जैसी ही तेज और बाउंसी रहती है तो अश्विन की जगह पर एक और तेज गेंदबाज की जगह टीम में बनती है।