केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मिली 72 रनों की हार को भूलाकर टीम इंडिया शनिवार से शुरू हो रहे सीरीज का दूसरा टेस्ट ‘करो या मरो’ वाला हो गया है। केपटाउन टेस्ट में जिस तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी, उम्मीद है सेंचुरियन में खेले जाने वाले इस मैच में वो ये गलती फिर नहीं दोहराएंगे। आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट में क्या होगी इन दोनों टीमों की रणनीति…
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है और सेंचुरियन टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
टीम इंडिया को इस मैच में अपना प्लेइंग इलेवन बहुत ही सोच समझकर करना होगा। सूत्रों की माने तो इस मैच में टीम मैनेजमेंट ओपनर शिखर धवन की जगह पर के एल राहुल को मौका दे सकती है साथ ही रोहित शर्मा की जगह पर अजिंक्य रहाणे खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
विदेश सरजमीं पर धवन का बैटिंग रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 43.72 के औसत से रन बनाए हैं। बता दें कि यह औसत उनके करियर के औसत 42.62 से ज्यादा है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उनका बल्ला हर बार खामोश रहा है। यहां उनका सर्वाधिक स्कोर महज 29 रन है, जो उन्होंने 2013-14 दौरे पर बनाया था।
धवन की जगह अगर राहुल को टीम में नए ओपनर के रूप में शामिल किया जाता है तो ये टीम के लिए फायदे का सौदा हो साबित हो सकती है। राहुल तकनीकी रूप से बेहद मजबूत हैं और उन्हें बाउंस खेलने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है।
रोहित शर्मा केपटाउन टेस्ट में कोई कमाल नहीं कर पाए और पहली पारी में 11 और दूसरी में सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। माना जा रहा है कि पहले मैच में रहाणे को बाहर बैठाने की गलती कोहली इस मैच में नहीं दोहराएंगे।
अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से हार्दिक पांड्या इस सीरीज में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। हालांकि इस मैच में अश्विन को बाहर किया जाता है या नहीं यह फैसला कोहली पिच को देखकर ही लेंगे। अगर पिच केपटाउन जैसी ही तेज और बाउंसी रहती है तो अश्विन की जगह पर एक और तेज गेंदबाज की जगह टीम में बनती है।