पिछले वित्त वर्ष में देशभर में ट्रेनों के एसी कोचों से करीब 21,72,246 बेडरोल आइटम गायब हो गए हैं, जिनमें 12,83,415 तौलिए, 4,71,077 चादर और 3,14,952 तकिए की खोल चुरा लिए गए।

इसके अलावा 56,287 तकिए और 46,515 कंबल गायब हैं। ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले अमीर लोग तौलिया, चादर और कंबल चोरी के मामले में शक के घेरे में हैं। जी हां, 2017-18 के दौरान ट्रेनों के एसी कोचों से लाखों तौलिया, चादर और कंबल गायब हो गए। इनकी कुल कीमत 14 करोड़ रुपये बताई गई है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
हेराल्ड हाउस पर कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई…
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गायब हुए इन सामान की कुल कीमत 14 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, वॉशरूम से मग, फ्लश पाइप और शीशों की चोरी की रिपोर्ट भी नियमित तौर पर आती है। एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश में जुटे रेलवे के लिए इस चोरी ने नई समस्या पैदा कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal