लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा हरियाणा में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। करनाल में सीएम नायब सैनी और मनोहर लाल ने रोड शो किया। ये रोड शो करनाल के अलग-अलग शहर के अलग-अलग इलाकों और पुराने शहर से होते हुए रामलीला मैदान में जाकर खत्म हुआ। ये रोड शो काछवा रोड से शुरू हुआ था और प्रेम नगर, गांधीनगर कैथल रोड, हांसी रोड, सदर बाजार, करण गेट, सब्जी मंडी, कुंजपुरा रोड से होता हुआ रामलीला मैदान में खत्म हुआ। इस रोड शो के दौरान बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने एक साथ चुनाव रथ में सवार होकर लोगों के बीच पहुंचकर वोट की अपील की। इस दौरान उनके साथ द ग्रेट खली भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करनाल की जनता का जो प्यार आज मिला, वह उसे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि 25 तारीख को आप सभी जल्दी जाकर राष्ट्र के निर्माण के लिए वोट डालें तो वहीं उन्होंने राहुल गांधी के हरियाणा के दौरे पर कहा कि कांग्रेस गुटबाजी की दुकान है और दुकान इनकी खाली हो रही है। साथ ही मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा में रैलियां को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता भाजपा के साथ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal