भोपाल: उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आने लगी है वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग तेज हो रही है। CM शिवराज ने बीते कल अलीराजपुर के एक गांव में आदिवासियों के यहां रात गुजारी। अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवराज पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया है और शिवराज पर निशाना साधा। जी दरअसल उन्होंने कहा कि, ‘रात गुजारने से नेमावर कांड, खरगोन कांड, नीमच कांड, बालाघाट और डबरा का पाप धुलने वाला नहीं हैं।’ वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि गरीबों की योजनाओं को बंद करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।
आप देख सकते हैं कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जब तक इन कांड की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती, उन पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा। तब तक आपकी सरकार के माथे पर लगा यह दाग धुल नहीं सकता है।’ वहीं कमलनाथ के आरोपों पर शिवराज भी पलटवार करने में पीछे नहीं हटे। उन्होंने कमलनाथ पर सरकारी योजनाएं बंद करने का आरोप लगा दिया। इसी के साथ शिवराज ने कमलनाथ सरकार में बीजेपी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को गिनाया, जिन्हें बंद किया गया। उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ तुमने 16 हजार माताओं-बहनों का पैसा बंद कर दिया। गरीब के कफ़न के 5 हजार भी छीन लिये। इतना ही नहीं कर्ज माफी पर झूठ बोलते रहे। किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ। बेटियों की शादी का पैसा 51 हजार भी नहीं आया। बेरोजगारी भत्ता की बात अलग है। लेकिन तुम्हारे मामा ने गरीबों के लिए कमी नहीं आने दी। उनके एक रुपये किलो के हिसाब से गेहूं और चावल दिए।’
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- ‘आदिवासियों, कोल समाज के लोगों का जिस जमीन पर कब्जा है, उनको उसका पट्टा दिया जाएगा। जिनके नाम छूट गए हैं, सर्वे कराकर पक्के मकान उनके नाम किए जाएंगे। जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, जल्द बनाएं जाएंगे। बेटियों और बहनों अब तुमको हेंडपम्प में पानी भरने नहीं जाने दूंगा, घर मे टोंटी वाला नल लगाकर पानी दूंगा। चुनाव के बाद फिर पूरी सरकार लेकर आऊंगा फिर रोटी खाऊंगा।’