कब कहां…और कैसे होगी आपकी शादी आपकी हाथों की रेखा पढ़े पूरी खबर…

अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो एक बार अपने हाथों की रेखाएं पंडित को दिखा दें। आपकी हाथों की रेखाएं शादी से जुडी सभी ख़ास जानकारी आपको देती हैं। जैसे जब विवाह रेखा दूसरी प्रधान रेखाओं की तुलना में निम्न या उच्च दिखाई दे तो यह अंतरजातीय विवाह की सूचक है। कुछ विद्वान इसे अपने से धनी या निर्धन परिवार में विवाह होने का प्रतीक समझते हैं।

यानि की इन लोगों का बेमेल विवाह होने का संकेत देती हैं। साथ ही आपको बता दें कि सबकी हथेली अलग-अलग होती है किसी की छोटी होती है किसी की बड़ी होती है। ऐसे में हर कोई अपने-अपने अनुसार रेखाओं को मापता है। अगर आपको यहां पर सिंगल लाइन देखने को मिल रही है तो इसका मतलब आपकी शादी 25 साल की उम्र में होगी अगर 2 लाइने है तो 28 की उम्र में और अगर 3 दिखाई दे तो 30 की उम्र में आपकी शादी होगी।

अगर आप अपने हमसफ़र की तलाश का रहे हैं, तो अपनी हाथ की रेखाओं को देखकर सही समय जान लें। यदि किसी स्त्री के हाथ में विवाह रेखा के आरंभ में द्वीप चिन्ह हो तो उसका विवाह किसी धोखे से होगा। यदि कोई रेखा विवाह रेखा को काट दे तो उस व्यक्ति का वैवाहिक जीवन परेशानियों भरा होता है। विवाह रेखा का मध्य में खण्डित हो जाना विवाह के टूटने के संकेत हैं। लेकिन इसके लिए हथेली के दूसरों चिह्नों पर भी विचार करना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com