कन्नौज में पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा गोवंश से लदा ट्रक, चालक-क्लीनर गिरफ्तार

यूपी में एक बार फिर गोवंश की तस्करी सिर उठाने लगी है, बीते दिनों शासन की सख्ती के बाद गो तस्कर अंडरग्राउंड हो गए थे। कोरोना संक्रमण के समय ढिलाई मिलते ही गोवंश तस्कर फिर सक्रिय हो गए हैं। रविवार को कन्नौज में पुलिस ने घेराबंदी करके गोवंश को ले जा रहे ट्रक को पकड़ लिया और ट्रक से कूदकर भागने का प्रयास कर रहे चालक और क्लीनर को पकड़ लिया। सभी गोवंश गोशाला में भेज दिये गए हैं। चालक ने गोवंश को औरैया से लादकर प्रतापगढ़ ले जाने की जानकारी दी है।

कस्बे के ठठिया चौराहा पर पुलिस ने रविवार सुबह करीब सात बजे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। चौराहा के चारों ओर पुलिस का पहरा हो गया। औरैया की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। चालक ने पहले ट्रक को दौड़ाया। फंसता देख चालक-परिचालक ट्रक से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। ट्रक से 16 गोवंश व आठ बच्चे थे।

तलाशी में ट्रक से मथुरा, औरैया, राजस्थान, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों की नंबर प्लेट बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। आरोपित सही जवाब नहीं दे रहे। पूछताछ हो रही है। आशंका है कि गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे थे। औरैया से लदान और प्रतापगढ़ ले जाने की चालक ने बात कही है। जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाएगा।

कुछ गोवंश दुधारु तो कुछ बीमार : ट्रक में लदे सभी गोवंश पुलिस ने गोशाला भेज दिए हैं। इसमें कुछ गोवंश दुधारु हैं तो कुछ गोवंश बीमार व घायल अवस्था में मिले है। सभी गोवंश के माथे पर रंगीन निशान भी लगा पाया गया है। पहले भी कई बार पुलिस गोवंश लदे वाहन पकड़ चुकी है। पुलिस को बार बार गोवंश तस्करी की सूचना मिल रही थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com