![]()
कई दुकानदार न्यूज़ पेपर को काट कर लिफाफे बना लेते हैं लेकिन कई बार जोड़ लगाते
समय दो अखबारों की खबरें इस तरह जुड़ जाती हैं कि उनके मतलब कुछ इस तरह निकलते हैं।
कुछ नमूनें देखें-
1. अमरीका के राष्ट्रपति… कानपुर के पास चोरी की भैंसों समेत गिरफ्तार ।
2. अमरीकी फौजों द्वारा इराक की जेलों में… चमेली बाई के साथ भंगड़े की क्लासें 23 जुलाई से शुरू ।

3. अफगानिस्तान की जेलों में छिपे लादेन को..पंजाब सरकार की ओर से बुढ़ापा पेंशन देने का ऐलान ।
4. मुख्यमंत्री के घर पर… भैंस ने छ: टाँगों वाले बच्चे को जन्म दिया ।
5. अपने प्यारे नेता को वोट डालकर… मर्दाना ताकत हासिल करें ।
6. अटल बिहारी वाजपेयी ने ज़ोर देकर कहा… एक सुन्दर और सुशील कन्या की ज़रूरत ।
7. तिहाड़ जेल से छ: कैदी फरार… भारत को ओलंपिक्स में सोने के तमगे की उम्मीद ।
8. क्या आपकी नज़र कमज़ोर है? आज ही आयें… ठेका देशी शराब ।
9. बे-औलाद दंपत्ति परेशान न हों… 7 तारीख को आ रहे हैं लालू प्रसाद आपके शहर में ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal