कंगना रनौत के हक में अब केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए रवनीत बिट्टू कंगना की फिल्म Emergency को लेकर उनके हक में उतरे हैं। इस दौरान रवनीत बिट्टू ने कहा कि आखिर इस फिल्म के रिलीज होने में एतराज क्यों उठाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि इस फिल्म में सिखों व पंजाबियों की छवि खराब करने वाला कोई भी सीन नहीं है।
इस मौके पर रवनीत बिट्टू ने कहा आगे कहा कि, ”क्या आप नहीं चाहते कि 1984 में हुए दंगों के बारे में लोगों को पता चले। देश प्रधानमंत्री रह चुकी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के राज में जो कुछ भी हुआ, कैसे सिखों पर अत्याचार किया गया, ये सबकों पता चलना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर फायरिंग करवाई थी। कांग्रेस के राज में इमरजैंसी के दौरान कैसे पंजाबियों और सिखों के साथ धक्केशाही की है, सबके सामने आना चाहिए। रवनीत बिट्टू ने कहा कि इंदिरा गांधी को बचाने के लिए फिल्म का विरोध किया जा रहा है। क्या आप नहीं चाहते सिखों का जो नुकसान हुआ है लोगों के सामने आए।
रवनीत बिट्टू ने कहा कि फिल्म में सिखों की छवि खराब करने वाला कोई सीन नहीं है। इस फिल्म में इमरजैंसी के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके बारे में सब कुछ बताया गया है। हमने इस फिल्म को देखने के लिए विद्वान भेजे, इस फिल्म में 3-4 सीन ऐसे थे जोकि सिखों के विरुद्ध थे। उन 3-4 सीन कटवा दिया गया है।
इस फिल्म को सैंसर बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है। आखिर में रवनीत बिट्टू ने कहा कि जो व्यक्ति फिल्म Emergency को रिलीज होने से रोकेगा, हम मानते हैं वो नहीं चाहते कि Indira Gandhi की बारे लोगों को पता चले। आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की सेंसर बोर्ड से क्लीनचिट मिल गई है। ये फिल्म अब रिलीज होने के लिए तैयार है। काफी समय से कंगना की फिल्म विवादों में फंसी हुई थी. मगर अब रिलीज का रास्ता खुल गया है।