किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांझ और कंगना रणौत ट्विटर पर भिड़ गए। दोनों पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड के कई सितारों को निशाना बना चुकी हैं। कंगना ने ट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल हुईं बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल हुईं बिलकिस दादी बताया था। ट्रोल होने के बाद कंगना ने ट्वीट डिलीट कर दिया। इसी ट्वीट को लेकर दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी जमकर बहस हुई। अब गायक मीका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मीका सिंह ने कंगना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ बुजुर्ग महिला की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरे मन में कंगना रणौत के लिए बहुत सम्मान था। उनका ऑफिस तोड़े जाने पर मैंने उनका समर्थन किया था। अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। कंगना रणौत एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला को कुछ सम्मान देना चाहिए। अगर आपके पास सभ्यता हो तो माफी मांगे। आपको शर्म आनी चाहिए।’
कंगना रणौत ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि जिस दादी को टाइम मैगजीन ने मोस्ट पावरफुल इंडियन बताया था वह 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। उनके इसी ट्वीट पर दिलजीत दोसांझ ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो साझा करते हुए पूरा सच बताया और उनसे माफी की मांग की।
दूसरी ओर कंगना को लेकर बाम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है जिसमें उनके ट्विटर अकाउंट पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि कंगना रणौत अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए देश में लगातार नफरत और देशद्रोह फैलाने की कोशिश कर रही हैं। उनके ट्वीट्स देश को विभाजित करने वाले हैं इसलिए उनके ट्विटर अकाउंट को रद्द किया जाए।
इस पूरे मामले पर कंगना रणौत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हा हा हा मैं लगातार अखंड भारत के लिए खड़ी रही हूं, हर दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं और मुझ पर ही देश को विभाजित करने का आरोप लग रहा है। वाह क्या बात है। वैसे भी ट्विटर मेरे लिए एक अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है, एक चुटकी बजाते ही हजारों कैमरे सामने आ जाएंगे।’