गौरतलब है कि कंगना ने कहा था कि निर्भया के दोषियों को जेल में नहीं, बीच चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए। इस पर निर्भया की मां का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, मैं कंगना रनौत के बयान से सहमत हूं। मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैं किसी की तरह महान नहीं बनना चाहती। मैं एक मां हूं और सात साल पहले मेरी बेटी की जान गई है और मैं इंसाफ चाहती हूं।
कंगना ने कहा कि जो शख्स दुष्कर्म कर रहा है, इस तरह की हरकतें कर पा रहा है तो सबसे पहले तो वह अवयस्क है ही नहीं, ऐसे लोगों को चौराहे पर मारना चाहिए उनको वहां फांसी पर लटकाना चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि दुष्कर्म की सजा क्या होती है। मशहूर वकील इंदिरा जयसिंह के निर्भया के दोषियों को माफ कर देने की अपील पर भी कंगना बहुत गुस्से में दिखीं।
वहीं सैफ और दीपिका पर दिए बयान पर कंगना ने कहा, मैंने उन्हें कोई खरी-खोटी नहीं सुनाई और न ही उन पर भड़की थी। जिस तरह उन्होंने अपनी बातें रखी थीं, ठीक उसी तरह से मैंने भी अपनी बात रखीं।
]हालांकि लोगों को यही चाहिए होता है। हमारे देश में लोग ऐसी ही खबरों को पढ़ना चाहते हैं। रही मेरी बात मेरी तो मैं किसी भी मुद्दे पर बोलने से नहीं कतराती हूं, मुझसे जब सवाल पूछा जाएगा मैं उस पर जवाब दूंगी। कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।