औली में 16 से 19 मार्च तक प्रस्तावित स्की एंड स्नो बोर्ड की राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता बर्फ कम होने के चलते स्थगित कर दी गई है। औली में बर्फ पूरी तरह से पिघल गई है।
गोरसों क्षेत्र में भी करीब पांच इंच तक बर्फ जमी है, जिससे यहां स्कीइंग गेम्स स्थगित कर दिए गए हैं। औली में स्की माउंटेनियरिंग की प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना है। इसके लिए स्नो बोर्ड एसोसिएशन पर्यटन विभाग को प्रस्ताव सौंपेगा।
स्की माउंटेनियरिंग के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि औली में 16 से 19 मार्च तक स्की एंड स्नो बोर्ड की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होना प्रस्तावित था। लेकिन औली में पर्याप्त बर्फ न होने के कारण प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। अब औली और गोरसों में स्की माउंटेनियरिंग का आयोजन किया जाएगा।
इसमें स्की के साथ दौड़ना और चलना होता है। यह कम बर्फ में भी किया जा सकता है। स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता कराने के लिए जल्द ही पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal