बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने यहां गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बिहार पुलिस, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की मिली जुली परेड की सलामी ली।
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें निरंतर जन कल्याणकारी फैसले ले रही हैं जिसका लाभ आम लोगों तक सही तरीके से पहुंचाने की जरूरत है । उन्होंने समाज के दिग्भ्रमित लोगों से गलत रास्ते का त्याग कर मुख्यधारा और विकास की धारा में लौटने की अपील की ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर लघु जल संसाधन मंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच राशि का वितरण भी किया।