शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 1375 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए OSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम थी 2 मार्च 2024 तय की गयी है। अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार तय की गयी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।
क्या है पात्रता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ बीएड/ डिग्री or डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मैदान की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।