ओडिशा के कटक में बुधवार को पुल का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक जख्मी है। इसके अलावा धराशायी हुए पुल के मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने मामले में जांच के निर्देश भी दिए और घायलों को उचित उपचार मुहैया कराने को कहा है।
वहीं कटक के जिलाधिकारी (DM) भबानी शंकर चयानी ने कहा, ‘इस घटना की जांच होगी और कसूरवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये मुआवजे पर देने का ऐलान किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal