ऑपरेशन सिंदूर के बीच चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी

चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। बताया गया है कि सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर एक धमकी भरा कॉल आया जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ से मुंबई आने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम रखा गया है। इसके बाद फ्लाइट को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हैं।

देशभर में एक तरफ जहां ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। बताया गया है कि सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ से मुंबई आने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम रखा गया है।

इसके बाद फ्लाइट को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हैं।

तीन सेनाओं ने मिलकर किया ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में तीनों सेनाओं की भागीदारी रही। यह 2019 में बालाकोट ऑपरेशन के बाद से भारत द्वारा किया गया सबसे बड़ा सीमा पार सटीक हमला है।

आधी रात की गोलीबारी
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट दूर करने के लिए जम्मू-कश्मीर में निंयत्रण रेखा पर रातभर गोलीबारी की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com