ऑड इवेन लागू होते ही ओला- उबर ने बढ़ाया सरचार्ज, पढ़े पूरी खबर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लागू हुए ऑड इवेन के पहले दिन ओला उबेर टैक्सी चालकों द्वारा सरचार्ज बढ़ाने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जहां अधिक किराया चुकाना पड़ा वहीं, बुक किए जाने के बाद लोगों को टैक्सियों के न मिलने की भी परेशानी हुई।

इसकी एक बानगी सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिली। रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सियों के लिए इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि पहले के मुकाबले अब घर तक पहुंचने के लिए 50 से 100 रुपये अधिक लग रहे हैं। जहां पहले 12 किलोमीटर की दूरी तक के लिए 150 रुपये लगते थे, यह अब 200 रुपये तक पहुँच गया है।

वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि स्टेशन आने से पहले ही कैब बुक करना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कैब नहीं मिल रही है।

काली पीली टैक्सी व ऑटो वाले वसूल रहे मनमर्जी किराया

ओला उबेर मिलने में हो रही परेशानी के कारण ऑटो व काली पीली टैक्सी वाले भी मनमर्जी किराया वसूलते दिखे। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। लोगों का कहना था कि प्रदूषण व ऑड इवेन से जेब पर बोझ पड़ा है। काली पीली टैक्सी व ऑटो वाले अधिक किराए की मांग कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

धनबाद से आए यात्री राम ने बताया कि उन्हें मयूर विहार जाना है। जहां पहले 110 रुपये किराया लगता था अब 180 रुपये किराया लग रहा है।

वहीं निशा का कहना है कि लोधी कॉलोनी जाने के लिए पहले 150 रुपये लगते थे अब 200 रुपये लग रहे हैं। इससे जेब पर भी बोझ पड़ा है।

एक अन्य यात्री बसंती का कहना है कि ऑटो व काली पीली टैक्सी वाले भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। घर पहुंचने के लिए कैब की है, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी अभी तक नहीं आयी है।

मिथलेश ने बताया कि मुझे पीतमपुरा जाना है, इसके लिए कैब की रेलवे स्टेशन आने से पहले ही करता आ रहा हूँ, लेकिन कैब नहीं मिल रही है।

उधर, दिल्ली में ऑड इवन सिस्टम लागू होने पर फरीदाबाद से दिल्ली नोएडा जाने वालों की मेट्रो में बढ़ी भीड़। नीलम अजरोंदा मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में आड नंबर की गाड़ियों की संख्या ज्यादा नजर आई।

बता दें कि दिल्ली में सोमवार से ऑड-इवेन योजना लागू हो गई है। इसके तहत सोमवार को वहीं गाड़ियां रोड पर निकली जिनके नंबर के अंत में सम संख्या (जैसे 0, 2, 4, 6, 8) है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com