छह अगस्त को बरेली आएंगे सीएम योगी, डेढ़ हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

बरेलीवासियों को जल्द ही अर्बन हाट समेत कई विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। छह अगस्त को सीएम योगी का दौरा प्रस्तावित है। वह डेढ़ हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छह अगस्त को प्रस्तावित दौरे के लिए विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री डेढ़ हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। नगर निगम, बीडीए, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इनसे जुड़ी फाइलें तैयार करने में जुटे हैं।

शुक्रवार को नगर निगम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर विभागों के अधिकारियों ने कमर कस ली है। इसको लेकर सभी विभागाध्यक्षों ने भी अपने-अपने विभागों की फाइलों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें पीडब्ल्यूडी और बीडीए के मुताबिक, विकास कार्यों की सूची तैयार की जा रही है, हालांकि नगर निगम के अधिकारियों ने लोकार्पण और शिलान्यास के कामों का ब्योरा तैयार करने का दावा किया है। नगर निगम की सूची के मुताबिक, 66.33 करोड़ के 91 कामों का शिलान्यास और 5.46 करोड़ के पांच कामों का लोकार्पण कराया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट अलग से रहेंगे।

174 करोड़ के अर्बन हाट का होगा उद्घाटन
174 करोड़ रुपये की लागत से बने अर्बन हाट के उद्घाटन समेत कई परियोजनाओं की सौगात शहरवासियों को मिलेगी। यह पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है, जहां हस्तशिल्प और कारीगरी के लिए भी महत्वपूर्ण जगह दी गई हैं। इसका उद्घाटन काफी समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहरवासियों को इसकी भी सौगात मिल जाएगी। इसके अलावा सड़क सीवरेज और लाइटिंग से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के दौरान होगा।

45.51 करोड़ की सीएम ग्रिड योजना का होगा शिलान्यास
नगर निगम की सूची में सीएम ग्रिड फेज-2 को भी शामिल किया है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री शामिल किया है। इसमें कोहाड़ापीर चौराहे से लेकर कुदेशिया फाटक और धर्मकांटे चौराहे तक बनाई जानी है। इस परियोजना के शिलान्यास की तैयारी भी नगर निगम कर रहा है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना की तैयारी भी अंतिम दौर में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल इंडस्ट्रियल टाउनशिप की तैयारी भी अंतिम दौर में है। इसमें अब जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होना है। इसके अलावा पीलीभीत रोड पर बसने वाली 2100 करोड़ की लागत से टाउनशिप की तैयारियां भी बीडीए ने पूर्ण कर ली है। इन दोनों योजनाओं के प्रोजेक्ट को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com