अधिकतर लोगों को सैंडविच खाना पसंद होता है। चाय के साथ या हल्की भूख में इसे स्नैक्स के तौर पर भी खाया जाता है। आप कई तरह से सैंडविच बना सकते हैं। यहां हम दही सैंडविच की रेसिपी के बारें में बताने जा रहे है। जिसे बनाना काफी आसान है। इसे आप बच्चों के टिफिन में रख सकते हैं, साथ ही ट्रैवल के लिए भी ये बेहतरीन है। यहां जानिए इसे बनाने की रेसिपी-

दही सैंडविच बनाने के लिए क्या चाहिए…
– हंग कर्ड
– प्याज 
– खीरा 
– गाजर
– शिमला मिर्च 
– हरा धनिया
– नमक
– काली मिर्च पाउडर
– चाट मसाला
– हरी चटनी
– ब्रेड स्लाइस
कैसे बनाएं दही सैंडविच-
– इसे बनाने के लिए सबसे पहले दही को एक सूती कपड़े में बांध कर रखें। जब दही का सारा पानी निकल जाए तो इसे खोल दें।
– अब सभी सब्जियों को अच्छे से धोएं और फिर बरीक काटें। आप गाजर को कद्दूकस कर दें।
– एक बाउल में सभी सब्जियों को डालें और फिर हंग कर्ड भी डालें, अच्छे ले इसे मिक्स करें। इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दें।
– ब्रेड स्लाइस लें, और फिर इस पर हरी चटनी लगा दें। अब ये मिक्सचर लगाएं और फिर दूसरे ब्रेड से कवर कर दें।
– अब इसे अच्छे से काटें और टेस्टी सैंडविच का मजा लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal