गम्भीर लापरवाही के चलते शादी समारोह के बीच खुशियों का दौर एक बड़े दर्दनाक हादसे में बदल गया, जिसमें दूल्हे की मां सहित नौ लोगों की जान चली गई। हलवाई के एक छोटे से लालच ने खुशहाली के पूरे मंजर को मातम में बदल डाला। दरअसल अजमेर के ब्यावर में शादी की तैयारियों के बीच दो से अधिक सिलेंडर फटने से विवाह स्थल का भवन भर-भराकर गिर गया। अब तक दूल्हे की मां व तीन बच्चों सहित नौ लोग मर चुके हैं। साथ ही, हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। ब्यावर स्थित कुमावत समाज भवन में एक शादी समारोह के दौरान शुक्रवार देर शाम दो से अधिक सिलेंडर फट गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला विवाह स्थल ढह गया। जिसमें दबने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच और शव आज निकाल लिए गए हैं, जिसमें दूल्हे की मां का शव भी शामिल है।
हलवाई कर रहा था ये खतरनाक गलती
मलबे के बीच कुछ जिंदगियों की तलाश
घायलों का इलाज ब्यावर में और गम्भीर घायलों का इलाज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चल रहा है। वहीं अजमेर जिला कलक्टर सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal