ऐसी… नाभि वाली महिलाएं होती हैं काफी रोमांटिक

नवजात शिशु से गर्भनाल को अलग करने के कारण नाभि बनती है। भ्रूण को पोषण देने का कार्य नाभि ही करती है। इस नाभि में कई गुण छिपे होते है। जिसे देखकर व्यक्ति के व्यवहार के बारे में पता लगाय जा सकता है। लेकिन समुद्रशास्त्र में नाभि की अन्य विशेषताओं की ओर भी इंगित किया गया है।

नाभि की विशेषताएं:

# समतल नाभि: ऐसी महिलाओं से संभलकर रहें, क्योंकि जल्द गुस्सा होना इनके स्वभाव में रहता है।

# गहरी नाभि: नाभि यदि गहरी होती है वे सौन्दर्य प्रेमी होते हैं। रोमांटिक स्वभाव के ये लोग मिलनसार होते हैं। इन्हें सुंदर जीवनसाथी मिलता/ मिलती है।

# लंबी नाभि: स्त्री की नाभि यदि लंबी और वक्री है तो वह आत्मविश्वास से भरी हुई होती है। आत्मनिर्भर होना इनका स्वभाव में होता है। यह काफी बोल्ड और चंचल होती हैं।

# गोल नाभि: यदि किसी स्त्री की नाभि गोल होती है तो वह बुद्धिमान होती हैं। दयालु प्रवृत्ति होने के कारण यह हर जगह सम्मानित दृष्टि से देखी जाती हैं। ऐसी महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com