नाभि की विशेषताएं:
# समतल नाभि: ऐसी महिलाओं से संभलकर रहें, क्योंकि जल्द गुस्सा होना इनके स्वभाव में रहता है।
# गहरी नाभि: नाभि यदि गहरी होती है वे सौन्दर्य प्रेमी होते हैं। रोमांटिक स्वभाव के ये लोग मिलनसार होते हैं। इन्हें सुंदर जीवनसाथी मिलता/ मिलती है।
# लंबी नाभि: स्त्री की नाभि यदि लंबी और वक्री है तो वह आत्मविश्वास से भरी हुई होती है। आत्मनिर्भर होना इनका स्वभाव में होता है। यह काफी बोल्ड और चंचल होती हैं।
# गोल नाभि: यदि किसी स्त्री की नाभि गोल होती है तो वह बुद्धिमान होती हैं। दयालु प्रवृत्ति होने के कारण यह हर जगह सम्मानित दृष्टि से देखी जाती हैं। ऐसी महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।