एसी से गैस रिसने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है। 
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को तिरुवल्लुवर नगर में रहने वाले दंपति और उनका बेटा घर में सो रहे थे। इस दौरान रात को किसी समय एसी के खराब होने की वजह से उससे गैस रिसने लगी, जिससे तीनों की मौत हो गई। जब काफी देर तक घर के दरवाजे नहीं खुले तब पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो उन्हें तीनों के शव मिले।
प्रारंभिक जांच के अनुसार रात में इलाके की बिजली चली गई थी। इस वजह से दंपति ने इनवर्टर चालू कर रखा था। आधी रात के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई। एसी में गड़बड़ी के चलते गैस लीक हो गई जो तीनों की मौत की वजह बनी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal