एसबीआई नेट बैंकिंग से ऑनलाइन खुलवाएं FD अकाउंट…

देश का सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए बैंकिग सुविधाओं को आसान बनाकर पेश करता रहा है। यह बैंक अपने सेविंग अकाउंट होल्डर ग्राहकों को बिना ब्रांच विजिट किये ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट खुलवाने की सुविधा दे रहा है। इससे अब ग्राहक एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

यही नहीं, ग्राहक एसबीआई नेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट कराने के बाद ऑनलाइन ही अपना पैसा एसबीआई एफडी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही वे अपने एसबीआई डिपॉजिट को ऑनलाइन ही रिन्यू या बंद करवा सकते हैं।

आइए जानते हैं कि ऑनलाइन एसबीआई एफडी अकाउंट कैसे खुलवाया जा सकता है-

1. एसबीआई (SBI) की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर अपना आईडी-पासवर्ड डालें और लॉग-इन करें।

2. फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन में e-TDR/e-STDR (FD) पर क्लिक करके प्रोसेस पर टैप करें। (यहां टीडीआर से मतलब टर्म डिपॉजिट और एसटीडीआर से मतलब स्पेशल टर्म डिपॉजिट से है।)

3. अब आप जिस प्रकार की एफडी खुलवाना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें। अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है, तो उस अकाउंट पर ही क्लिक करें जिसका पैसा आपको ट्रांसफर करना है।

4. एफडी प्रिंसिपल वैल्यू का चयन करें और उसे फिर ‘अमाउंट’ कॉलम में भी भरें।

5. अब जमा की अवधि या मैच्योरिटी अवधि को चुनें।

6. अब आपके टर्म डिपॉजिट अकाउंट के लिए दिये गए विकल्पों में से मैच्योरिटी इंस्ट्रक्शन चुनें। जैसे ऑटो-रिन्यू प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट या ऑटो रिन्यू प्रिंसिपल एंड रि-पे इंटरेस्ट या रि-पे प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट।

7. टर्म एंड कंडीशंस को असेप्ट करें और प्रोसेस पूरी करके सबमिट कर दें। इस तरह आपका एफडी अकाउंट खुल जाएगा।

अब ग्राहक को स्क्रीन पर आपकी एफडी की जानकारी दिखाई देगी। आप ट्रांजेक्शन नंबर को नोट कर लें और इसका प्रिंट आउट ले लें या फिर इसे पीडीएफ में सेव कर लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com