अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण व दुष्कर्म के साथ छात्रा पर रंगदारी मांगने की जांच कर रही एसआइटी की टीम शनिवार को फिर शाहजहांपुर पहुंची। टीम को सूचना थी कि छात्रा ने अपना सामान कॉलेज में ही छुपा रखा है।
एसआइटी की टीम ने कॉलेज में हास्टल में छात्रा के कमरे की तलाशी लेने के बाद कॉलेज प्रांगण भी काफी देर तक खंगाला। इसके बाद पास के नाला की भी तलाशी ली। नाला में टीम को कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद टीम रंगदारी मांगने के एक आरोपित संजय सिंह के मामा के घर पहुंची।
संजय के मामले के घर के सामने नाला की तलाशी के दौरान टीम को सफलता मिली। टीम को नाला में तलाशी के दौरान लेडीज पर्स, सलवार कुर्ता, कागजात व आई कार्ड बरामद किया है।
संजय सिंह की मामी ने नाला से बरामद कपड़े छात्रा के बताए हैं। अब एसआइटी बरामद सभी दस्तावेजों एव पर्स व कपड़ों की जांच कर रही है। संजय सिंह के घर पर छात्रा का एक बक्सा भी मिला है। उसको भी एसआइटी ने अपने कब्जे में लिया है।