भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद दुबई रवाना हो जाएगी जहां उसे एशिया कप में हिस्सा लेना है। हालांकि इस बार एशिया कप में टीम की कमान विराट की जगह रोहित शर्मा के हाथों में होगी। एशिया कप से लेकर अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के बीच भारतीय टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है। 
एशिया कप से लेकर विश्व कप के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम छह टेस्ट मैच, लगभग 30 वनडे मैच और 9 टी20 मुकाबले खेलेगी। इनमें से भारतीय टीम दो टेस्ट मैच, तीन टी 20 मैच और पांच वनडे मुकाबले अपनी धरती पर खेलेगी वहीं इनके अलावा सारे मुकाबले भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर खेलनी है। इन सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी आइपीएल खेलेंगे और उसके बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे जहां उन्हें विश्व कप में हिस्सा लेना है। अब बीसीसीआइ के लिए चिंता या जिम्मेदारी की बात ये है कि किस तरह से भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए बचा कर रखा जाए जो इन सबसे अहम टूर्नामेंट है। आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप से लेकर अगले विश्व कप तक भारतीय टीम के शेड्यूल पर।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal