राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में विभिन्न पदों भर्तियां निकली हैं। ग्रेजुएट्स के पास एम्स में अधिकारी पद पर नौकरी करने का सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास इन पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम मौका है, तो उम्मीदवार जल्द से जल्द इन पदों पर अप्लाई कर दें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन करने की प्रथम तिथि : 01 अगस्त, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2019
ऑनलाइन (सीबीटी) परीक्षा की तिथि : 15 सितंबर, 2019
परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि : 24 सितंबर, 2019
पदों का विवरण (Vacancy Details)-
नर्सिंग अधिकारी- 503 (पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है।)
आवेदन शुल्क (Registration Fee)-
सामान्य और OBC उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क है और SC/ST/EWS उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से BSc (ऑनर्स) नर्सिंग/BSc नर्सिंग होना आवश्यक है।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)-
इन पदों पर आवेदन का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त, 2019 को शाम 05 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)-
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।