दौड़े आए परिजन, हर किसी की आंखें हुईं नम
हादसे की जानकारी मिलते ही सभी डॉक्टरों के परिजन रविवार देर शाम तक एम्स पहुंच गए। प्रबंधन ने उनके ठहरने की व्यवस्था गेस्ट हाउस में पहले से करा दी थी। परिजनों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो उठीं। यशप्रीत की मां सदमे में नजर आईं, वहीं हिमबाला के चाचा मनमोहन तनेजा ने बताया कि उन्हें टीवी चैनल देखकर दुर्घटना की जानकारी मिली थी। हर्षद के बारे में पता चला है कि वे अपने परिवार में इकलौते थे। उनकी दीदी और जीजा विमान से दिल्ली रात 11 बजे पहुंच रहे हैं। उधर, सूचना मिली है कि मथुरा से एम्स की टीम तीनों शव लेकर देर रात तक पहुंच सकती है।
नड्डा पहुंचे एम्स, परिजनों से मिले
रविवार देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मृतकों के परिजनों से गेस्ट हाउस में पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों के समक्ष दुख भी प्रकट किया। इसके बाद मंत्री नड्डा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह को देखने भी पहुंचे। आनंद सिंह को शुक्रवार को पेट दर्द की वजह से उत्तराखंड से दिल्ली रेफर किया गया था।