एमसी मैरीकॉम ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में छठी बार स्वर्ण, प्रियंका चोपड़ा ने दी रिकॉर्ड जीत की बधाई

फिल्म में प्रियंका को मैरीकाॅम का लुक देने के लिए हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट मार्क गर्बरीनो को बुलाया गया था। हालांकि प्रोस्थेटिक और हैवी आईलिड्स लगाने के बाद प्रियंका अजीब लगने लगी थीं, इसलिए यह आइडिया ड्रॉप कर दिया गया। बाद में प्रियंका का मेकअप उदय शिराली और सुभाष शिंदे ने किया था।


एमसी मैरीकॉम ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में छठी बार स्वर्ण पदक जीता है। वे विश्व चैम्पियनशिप में छह गोल्ड जीतने वाली दुनिया की पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं। मैरीकाॅम की इस जीत के बाद उनकी बायोपिक में लीड रोल निभा चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी। मैरीकॉम की बायोपिक 2014 में आई थी, जिसका डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया था।

मणिपुर, मैरीकॉम के होमस्टेट में उनकी बायोपिक रिलीज नहीं की गई थी। वहां हिन्दी फिल्माें की रिलीज पर अलगाववादियों ने बैन लगाया है। यह फिल्म मैरीकाॅम की ऑटोबायोग्राफी अनब्रेकेबल पर आधारित थी। फिल्म में बॉक्सिंग सीन की शूटिंग के दौरान प्रियंका का अंगूठा चोटिल हो गया था।

प्रियंका को ट्रेनिंग भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम की कोच हेमलता सिंह बगड़वाल ने दी थी। हेमलता ने बताया था- मैंने अपने बिजी शेड्यूल के दौरान प्रियंका को लगभग 200 दिनों से अधिक ट्रेनिंग दी होगी। यह ट्रेनिंग लगातार नहीं रही। कई हिस्सों में हमने एक-दूसरे के साथ समय बिताया। कभी गोवा और मुंबई। कई बार तो मैं बिजी थी अपने इवेंट्स में तो कई बार पीसी बिजी रहती थी। ऐसे में हम पहले से ही शेड्यूल फिक्स कर देते थे।

सूर्यदेव ऐसे देवता जिन्हें देखा जा सकता कहीं आप भी सूर्य को जल चढ़ाते समय ये गलती तो सभ्भल जाये वरना जिन्दगी भर रोयेगें

प्रियंका को मैरीकॉम की तरह मस्कुलर फिजीक बनाने और उनकी तरह बॉक्सिंग स्टाइल सीखने में तीन महीने का समय लगा था। हेमलता के अलावा महाराष्ट्र के अकोला जिले की नेशनल खिलाड़ी झरना संघवी ने भी प्रियंका को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी थी। झरना ने प्रियंका को 20 दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया था। इसके बाद वे पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ रहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com