नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी में ‘विश्वास’ जताने के लिए बुधवार को दिल्ली के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
एमसीडी चुनाव के नतीजे
एमसीडी चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “भाजपा में विश्वास जताने के लिए दिल्ली के लोगों का आभारी हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली भाजपा के कड़े परिश्रम की प्रशंसा करता हूं, जिसकी बदौलत एमसीडी चुनाव में प्रचंड जीत संभव हो सकी।”
भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनाव में बुधवार को प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है और लगातार तीसरी बार दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर उसकी सत्ता बरकरार रहने जा रही है, जिसका अनुमान चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भी जताया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal