एपल ने आईफोन, मैकबुक और एपल वॉच के लिए बेस्ट ऐप ऑफ द ईयर का किया एलान

Apple App Store Awards 2024 एपल ने एप स्टोर अवॉर्ड्स का एलान कर दिया है। कंपनी ने इस दौरान अपने अलग-अलग प्रोडक्ट जैसे आईफोन मैक आईपैड एपल वॉच एपल विजन प्रो और एपल टीवी के लिए साल की बेस्ट ऐप के विजेताओं के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही टेक दिग्गज कंपनी ने गेमिंग कैटगरी में भी बेस्ट गेमिंग ऐप भी सलेक्ट की है।

Apple ने अपने App Store Awards 2024 के विजेताओं का एलान कर दिया है। कंपनी ने अलग-अलग कैटगरी में बेस्ट ऐप्स की लिस्ट शेयर की है। इस साल मैक ऐप और आईफोन ऐप्स में फोटो और वीडियो कैटगरी में दो ऐप टॉप पर रहे हैं। इसके साथ ही आईपैड ऐप ऑफ द ईयर का खिताब म्यूजिशियन के लिए डिजाइन की गई ऐप को मिला है। इसके साथ ही एपल ने कल्चरल इम्पैक्ट कैटगरी में 5 विनर्स और 6 फाइनलिस्ट का भी एलान किया है।

एपल ऐप ऑफ द ईयर
Lux Optics ने इस साल की शुरुआत में Kino ऐप लॉन्च की थी। यह डेडिकेटेड कैमरा ऐप है। इसे आईफोन ऐप द ईयर का खिताब मिलता है। इसके साथ ही रनिंग एथलीट्स के लिए पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग के लिए डिजाइन ऐप Runna, हॉलिडे और ट्रेवल प्लानिंग ऐप Tripsy फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। Mac ऐप ऑफ द ईयर का खिताब Adobe Lightroom को मिला है। एडोबी की इस ऐप ने 3D डिजाइन ऐप Shapr3D और टास्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर OmniFocus 4 को पीछे छोड़ा है।

इसके साथ ही Disney का What If…? An Immersive Story एपल के विजन प्रो ऐप द ईयर रही। मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के लिए डिजाइन इस ऐप का मुकाबला JigSpace और NBA ऐप से था। वहीं एपल वॉच ऐप ऑफ द ईयर का खिताब Raja V’s Lumy को मिला है। यह ऐप फोटोग्राफर को सनराइज, सनसेट और गोल्डर ऑवर का समय बताती है।

इसके साथ ही म्यूजिशियन्स के लिए डिजाइन की गई ऐप Moises को एपल ने आईपैड ऐप ऑफ द ईयर के लिए चुना है। इसके साथ ही टेक दिग्गज कंपनी F1 TV ऐप को Apple TV ऐप द ईयर घोषित किया है। इस कैटगरी में Dropout और Zoom रनरअप रहे हैं।

एपल गेम ऑफ द ईयर
इसके साथ ही Apple ने AFK Journey को अपने आईफोन ऐप द ईयर के लिए तेजी से पॉपुलर होने वाले फैंटेसी रोल प्लेइंग गेम के तौर पर सलेक्ट किया है। इसका मुकाबला The WereCleaner और Cognosphere के गेम टाइटल Zenless Zone Zero से था। वहीं, आईपैड गेम ऐप ऑफ द ईयर का खिताब Supercell के Squad Busters को मिला है। वहीं मैक गेम का अवॉर्ड Thank Goodness You’re Here को मिला है। Apple Vision Pro के लिए टॉप गेम ऑफ द ईयर का खिताब THRASHER: Arcade Odyssey और Apple Arcade के लिए यह अवॉर्ड Balatro+ को मिला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com