प्यार अंधा होता है जिस व्यक्ति को प्यार होता है वो कब प्यार में कौन सी हद पार कर दें इस बात का अंदाज़ा किसी को भी नहीं होता. आपने ऐसे बहुत से लोग देखें होंगे जो प्यार में पागल हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक साथ 2 लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाया और दोनों को एक ही ट्रेन में बैठाकर भगाने का प्लान बनाया, लेकिन ट्रेन में उसने दोनों लड़कियों में से एक लड़की के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा. तो चलिए आप भी जान लीजिये ये मामला…
दरअसल ये मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है. इस जिले में रहने वाला एक युवक पहले तो 2 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता है. फिर दोनों को एक साथ ट्रेन में लेकर फरार होने की कोशिश करता है. लड़कियों को ट्रेन में भागकर ले जाने के लिए जब युवक ट्रेन में चढ़ता है तब वो दोनों में से एक लड़की को ट्रेन में अकेला छोड़ देता है तो दूसरी लड़की को लेकर फरार हो जाता है. युवक की इस करतूत के बारे में दूसरी लड़की पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाती है.
इस मामले में हैरानी की बात तो ये है कि दोनों ही लड़कियां खुद की मर्ज़ी से एक ही लड़के के साथ भागने को राजी हो गयी थी, लेकिन लड़के ने एक लड़की को धोखा दे दिया और गायब हो गया. बता दें कि इन तीनों की ये प्रेम कहानी उत्कल एक्सप्रेस में आकर खत्म हो गयी. बताया जाता है कि ये तीनों लोग एक साथ ट्रेन में सवार हुए थे, लेकिन जब युवक एक लड़की को ट्रेन में छोड़कर भाग गया तब इस मामले के बारे में सबको पता चला.
पीड़ित लड़की ने बताया कि युवक ने पहले दिल्ली और उसके बाद झारखंड के टाटा नगर पहुंचकर बहुत ही शातिर तरह से उसको ट्रेन में बैठा दिया और कहा कि वो कुछ ही देर में कुछ सामान लेकर आ रहा है, लेकिन वो ट्रेन में मुझे अकेला छोड़कर गायब हो गया. जब ट्रेन चलने लगी और युवक नहीं आया तो वो जोर-जोर से रोने लगी. जिसके बाद साथ में बैठे हुए लोगों ने लड़की से पूरे मामले की जानकारी ली और फिर बरमकेला पुलिस के साथ रायगढ़ जीआरपी को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने आते ही लड़की के घरवालों को इस बात की जानकरी दी और लड़की को उन्हें सौंप दिया.