एक माह में 12 कंपनियां ला सकती हैं आईपीओ

आईपीओ से नीचे कारोबार कर रहे हैं। चार कंपनियों ने दोगुना का फायदा दिया है। 14 कंपनियों ने 30% से लेकर 80% तक मुनाफा दिया है।
सेकंडरी बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को 17 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है, वहीं आईपीओ बाजार दिवाली में जबरदस्त तेजी में है। एक माह में करीब एक दर्जन कंपनियां 15,000 करोड़ का आईपीओ लाएंगी।
ममाअर्थ ब्रांड चलाने वाली होनासा कंज्यूमर का इश्यू 31 अक्तबूर को खुलकर 2 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 308 से 324 रुपये के भाव पर 1,700 करोड़ जुटाएगी। सेलो वर्ल्ड का निर्गम 30 अक्तूबर को खुलकर एक नवंबर को बंद होगा। कंपनी 617 से 648 रुपये के भाव पर 1,900 करोड़ जुटाएगी। एएसके ऑटोमोटिव भी अगले महीने 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की योजना बना रही है। टाटा टेक्नोलॉजीज अगले महीने तक बाजार में उतर सकती है। दो दशकों में टाटा समूह का पहला इश्यू है। इसके इश्यू की कीमत 450 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर हो सकती है।

36 कंपनियों ने जुटाए 28,330 करोड़ रुपये
इस साल में अब तक 36 कंपनियों ने 28,330 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से केवल दो ही कंपनियां हैं, जिनके शेयर के भाव आईपीओ से नीचे कारोबार कर रहे हैं। चार कंपनियों ने दोगुना का फायदा दिया है। 14 कंपनियों ने 30% से लेकर 80% तक मुनाफा दिया है। 2022 में 40 कंपनियों ने 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com