केंद्रीय वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (डीएफएस) ने ट्वीट कर बताया कि उनके द्वारा महीने भर पहले शुरू किया गया ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान सफल रहा है। इसके तहत अकेले सरकारी बैंकों की तरफ से करीब एक करोड़ खाताधारकों को डिजिटल माध्यम के जरिये भुगतान करने को तैयार किया जा चुका है।
खाताधारकों के बीच डिजिटल भुगतान की आदत डालने के लिए डीएफएस ने 15 अगस्त को ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत सभी सरकारी बैंकों के प्रत्येक ब्रांच से कम से कम 100 नए खाताधारकों को भुगतान के लिए डिजिटल तरीका अपनाने पर जोर देने की बात कही गई थी।
DFS’s #DigitalApnayen campaign gets off to a roaring start! PSBs on-board 1 Cr. bank customers on digital payment modes in 31 days of campaign launch.
Committed to transform India into a digitally empowered society!@PMOIndia @FinMinIndia @PIB_India @NITIAayog— DFS (@DFS_India) September 25, 2020
अपने ट्वीट में डीएफएस के सचिव देवाशीष पांडा ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए बैंक निर्बाध और सुरक्षित डिजिटल भुगतान प्रणाली मुहैया कराने को प्रतिबद्ध हैं।
डीएफएस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज का डिजिटल अपनाएं अभियान ने जबरदस्त शुरुआत प्राप्त की है। पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने इस अभियान की लॉन्चिंग के 31 दिन के कअंदर एककरोड़ बैंक ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट मोड में लाने का काम किया है। यह भारत को एक डिजिटल रूप से मजबूत समाज बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।’