कांग्रेस ने भी कुछ समय के लिए अपने प्रवक्ता को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सुरजेवाल ने आज ट्वीट कर कहा, ”कांग्रेस ने एक महीने के लिए टेलीविजन बहस पर प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है. सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न रखें.” उन्होंने प्रवक्ता को टीवी डिबेट में नहीं भेजने के कारणों का जिक्र नहीं किया है.