भूत प्रेत की कहानी आपने कई बार सुनी होंगी. कई बार ये भी सुना होगा कि किसी आत्मा के कारण आज हम आपको एक औरत की सुंदरता से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारें में बताने जा रहें जिसकी सजा 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि पूरे 94 गांव काट रहें हैं. राजस्थान जिसे राजपूतों का बसेरा कहा जाता हैं. राजस्थान में जैसलमेर शहर से 25कि.मी. दूर बसा कुलधारा गांव एक डरावना गांव माना जाता हैं. इस गांव की हंसी, खुशी एक रात में बदल कर मातम में छा गयी और ये गांव रातों रात एक श्मशान घाट मे बदल गया. इस गांव के आस पास के सारे गांव भी वीरान और डरावने बन चुके हैं. इस गांव में इन सब के पीछे एक रहस्यमयी महिला को माना जाता हैं. इसके पीछे की भी एक खास कहानी है.

इस गांव में एक शख्स की नजर एक बेहद ही सुंदर महिला पर पड़ी और देखते ही देखते ये गांव एक रात में ही भानगढ़ के किले की तरह सब तहस नहस हो गया. अब ये गांव एक शापित गांव माना जाता हैं. इस गांव की कहानी भी भानगढ़ के किले से मिलती जुलती हैं. इसके अलावा इस गांव के बारें में पूरा सच कोई नहीं जानता, क्योंकि उस दिन इस घटना को बताने के लिए कोई भी जिंदा नहीं बचा. इसके अलावा लोगो का मानना हैं कि यह जगह पूरी तरह भूतिया और शापित हैं. अब ये गांव पूरी तरह वीरान हैं और सालों के यहां कोई नहीं गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal