1. एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था…
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया
.
और सांप को पकड़कर बोला,
“सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा…
मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये…”
.
संता का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है.
2. ज़िंदगी में जब लगता है अब कुछ थोडा सा सही चल रहा है तो…
उसी दिन…घर में लौकी बन जाती है.
3. जज : घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?.
.
पप्पू : जज साहब, आपकी अच्छी नौकरी है..
अच्छी तनख्वाह है, आप ये सब सीख कर क्या करोगे.
4. ग्रेजुएट लोगो को भले ही गाली दे मारो लेकिन
.
पांचवीं फ़ैल लोगों के साथ इज्जत से पेश आना चाहिए….
ना जाने कल कौन सा मंत्री बन बैठे.
5. एक शहरी लड़का नदी में बत्तखों पर निशाना लगा रहा था…
निशाना चुक गया और
पानी भर रही एक देहाती महिला का घड़ा फुट गया.
.
वह उस स्त्री के पास गया और बोला ‘sorry for that’
उस औरत ने एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा,
“दहेजरीक पूत…एक तौ घड़ा फोरि दिहिस ऊपर से कहत है ‘साडी फार देत’,
अरे हम तुमरा करेजा निकार लेब.