एक बार फिर होने जा है भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज का बड़ा मुकाबला

एक बार फिर होने जा है भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज का बड़ा मुकाबला

NEW DELHI: साल 2018 में एशिया कप की मेजबानी के लिए BCCI सरकार से अनुमति मांगेगी। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भी खेलती है और इसी कारण BCCI को मेजबानी के लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी।एक बार फिर होने जा है भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज का बड़ा मुकाबलाअभी-अभी: यूपी के सीएम योगी के पास आया फ़ोन, मिली जान से मारने की धमकी

BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, हमने अंडर 19 एशिया कप के लिए सरकार को तीन महीने पहले लिखा था और हमें कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए प्रतियोगिता की जगह बदल दी गई है और अब वो मलेशिया में खेली जाएगी। अब सीनियर प्रतियोगिता को लेकर हम एक बार फिर सरकार को लिखेंगे क्योंकि भारत या पाकिस्तान के बिना एशिया कप नहीं हो सकता।

 

अधिकारी ने आगे कहा, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला महत्वपूर्ण मैच होता है। अगर ये नहीं होता है तो टूर्नामेंट सफल नहीं हो जाएगा। मैं साफ कर दूं कि ये द्विपक्षीय सीरीज नहीं है, ये ICC की किसी प्रतियोगिता की तरह कई टीमों का टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाक मुकाबले से बचा नहीं जा सकता।

दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद भारत और पाकिस्तान विश्व प्रतियोगिताओं में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं और हाल ही में दोनों टीमें जून में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं। अधिकारी ने कहा कि पहले एशिया कप के आयोजन की योजना जून में बनाई जा रही थी लेकिन अब यह साल के दूसरे हाफ में होगा।

 

इससे पहले पिछले हफ्ते श्रीलंका में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि अंडर-19 एशिया कप भारत से बाहर मलेशिया में कराया जाए और इसका आयोजन नवंबर में हो। पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में खेलने से मना कर दिया था।

मलेशिया में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय अंडर-19 टीम के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की पुष्टि तरते हुए अधिकारी ने कहा, हमने सरकार की स्वीकृति के लिए तीन महीने का इंतजार किया और कोई स्पष्टता नहीं होने के बाद एसीसी ने टूर्नामेंट को मलेशिया में कराने का फैसला किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com