रायपुर क्षेत्र में घर से खेलने गई एक नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रायपुर की रहने वाली एक 13 वर्षीय छात्रा पांच अगस्त को घर से सहेली के साथ खेलने की बात कह कर निकली थी। छात्रा का कहना है कि कैनाल रोड स्थित एक गली में जाते वक्त वह अचानक बेहोश हो गई।

इसके बाद किसी ने उसका अपहरण कर लिया। अगले दिन सुबह छात्रा को होश आया तो वह मसूरी के एक होटल में थी। जहां एक व्यक्ति भी उसके साथ था। उसी के फोन से छात्रा ने चुपके से अपने घर पर सूचना दी।
छात्रा के अनुसार मसूरी से वह बस पकड़कर दून पहुंच गई। हालांकि, छात्रा का कहना है कि होटल में व्यक्ति कौन था, वह कैसे मसूरी पहुंची, उसे कुछ याद नहीं है। छात्रा ने दुष्कर्म की भी संभावना जताई।
इस पर पुलिस ने छात्रा को मेडिकल कराया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर, सर्विलांस पर लगा दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal