एक तरफा प्यार में जली शिक्षक महिला इलाज के दौरान हुई मौत…

महाराष्ट्र के वर्धा स्थित हिंगनघाट इलाके में तीन फरवरी को एक युवक ने महिला शिक्षक पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। महिला शिक्षक को गंभीर अवस्था में नागपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक के अनुसार पीड़िता 40 फीसदी जल गई थी। इलाज के दौरान सप्ताहभर बाद आज महिला ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि वर्धा में एकतरफा प्यार में शादीशुदा युवक ने एक महिला टीचर को जिंदा जला दिया था। घटना के वक्त सुबह 7.30 बजे पीड़िता स्कूल जा रही थी। जानकारी के अनुसार पीड़िता की आंखों की रोशनी भी चली गई थी और वह 40 फीसदी जली थी। डा. अनूप मरार ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी महिला ने सोमवार सुबह सात बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

हिंगनघाट पुलिस निरीक्षक सत्यवीर भांडिवर ने बताया कि 24 साल की पीड़िता को 27 साल के शादीशुदा आरोपी विक्की नगराले ने शादी का प्रस्ताव दिया था। जिसे महिला ने ठुकरा दिया। इसके बाद उसने पेट्रोल डालकर महिला को आग के हवाले कर दिया। आरोपी विक्की को पुलिस ने नागपुर के तालघाट से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी विक्की का सात माह का एक बेटा भी है।

महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी वकील को किया नियुक्त

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पीड़िता की ओर से इस केस की पैरवी के लिए विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम को नियुक्त किया है। आरोपी और महिला एक-दूसरे को जानते थे। जब उसने प्यार का इजहार किया तो महिला ने साफ मना कर दिया। जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह पीड़िता की शादी कहीं और तय हो जाने से भी नाराज था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com