एक तरफा प्यार में गार्ड ने किया इन्फोसिस की इंजीनियर का मर्डर

यहां के राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क में इन्फोसिस महिला इम्प्लॉई का मर्डर कर दिया गया। महिला का नाम रासीला राजू ओपी (25) है। पुलिस के मुताबिक, महिला की बॉडी रविवार की रात ऑफिस के कॉन्फ्रेंंस रूम में मिली।एक तरफा प्यार में गार्ड ने किया इन्फोसिस की इंजीनियर का मर्डर

रासीला केरल की रहने वाली है। सोमवार सुबह पुलिस ने इस मामले में एक सिक्युरिटी गार्ड को मुंबई से अरेस्ट किया। पुलिस इसे एक तरफा प्यार का मामला बता रही है। बता दें कि एक महीने में दूसरी महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मर्डर का मामला सामने आया है।  

गला दबाने से हुई मौत…

– वैशाली एसीपी जाधव माने ने बताया – “रासीला की मौत कम्प्यूटर केबल से गला दबाने से हुई है।”
– “हम मामले की जांच कर रहे हैं। एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। कैम्पस और ऑफिस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।”
– “जाधव ने बताया कि यह घटना शाम पांच बजे के आसपास हुई होगी। पुलिस को इसकी जानकारी देर शाम करीब आठ बजे मिली।”
– इन्फोसिस ने इस घटना पर दुख जताया था। रासीला के परिवार के साथ हमारी सहानुभूति है।
– बता दें कि राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क में इन्फोसिस का ऑफिस नौवींं मंजिल पर है।

ये मॉडल कहलाती है रशियन किम कार्दशियन, इस लिये फॉलो करते हैं लाखों लोग

सिक्युरिटी गार्ड ने प्रपोज किया था रासीला को, सीसीटीवी फुटेज में भी दिखा
-हिंजवाड़ी पुलिस ने बताया है – “सिक्युरिटी गार्ड का नाम भाबेन सैकिया है। यह असम का रहने वाला है। भाबेन रासीला से एकतरफा प्यार करता था।”
– “रासिका जब कॉन्फ्रेंस रूम में अंंदर गई, तभी भावेन भी उसके पीछे आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।”
– “इसके बाद रासिका ने इसका विरोध किया और शिकायत करने की धमकी दी। इस बात से नाराज भावेन ने रासिका का गला कम्प्यूटर केबल से घोंटा दिया।”
– “हत्या के बाद भावेन पुणे से मुंबई फरार हो गया। उसे पुलिस ने मुंबई से अरेस्ट किया है।”
– “सीसीटीवी फुटेज में भाबेन कॉन्फ्रेंस रूम में जाते दिख रहा है।”
 
मर्डर के कुछ वक्त पहले अपने टीम मेंबर्स के साथ ऑनलाइन थी
– पुलिस ने बताया कि, जांच में सामने आया है कि रासीला रविवार को अपने दो टीम मेंबर (जो बेंगलुरु से ऑनलाइन थे) के साथ मिलकर काम कर रही थी।
– उनके मैनेजर लगातार उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका फोन पिक नहीं हो रहा था।
– इसके बाद मैनेजर ने सिक्युरिटी गार्ड को फोन कर रासीला के बारे में पता लगाने के लिए कहा।
– सिक्युरिटी गार्ड जब वहां पहुंचा तो रासीला अपने डेस्क के पास गिरी हुई थीं। उनके गले में कम्प्यूटर का तार लिपटा हुआ था।
– पुलिस ने इस मामले में मर्डर का केस दर्ज कर उस समय ड्यूटी पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया है।
– बता दें कि पुणे शहर में एक महीने के भीतर महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मर्डर का ये दूसरा मामला सामने आया है।
 
एक महीने में दूसरी महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मर्डर
– पुणे की कैपजेमिनी कंपनी में काम करने वाले महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंतरा देबनंद दास की एकतरफा प्यार में हत्या कर दी गई थी।
– इस मामले में बेंगलुरु के एक युवक को अरेस्ट किया गया था।
– 21 साल की अंतरा दास पर 26 दिसंबर की रात को पुणे के बाहरी इलाके तलावड़े के कानबाय चौक के पास एक हथियार से हमला किया गया था।
– वारदात वाली जगह अंतरा के ऑफिस से महज आधा किलोमीटर दूर थी।
 
इन्फोसिस के इसी कैम्पस में हुआ था रेप
-पुणे के इसी इन्फोसिस कैम्पस में दिसंबर 2015 में रेप की घटना हुई थी।
– विक्टिम यहां के कैंटीन में काम करती थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com