ग्वालियर सिटी के गांव की एक युवती सरकारी अस्पताल में एक्स-रे कराने गई। ऑपरेटर उसके ही गांव का था, लिहाजा युवती अकेली ही एक्स-रे रूम में चली गई। आपरेटर ने युवती को मशीन के नीचे लिटाया और X-ray के नाम पर कपड़े उतारकर छेड़खानी करने लगा। युवती ने विरोध किया तो ऑपरेटर ने रेप की कोशिश की। युवती किसी तरह खुद को आजाद कराकर भाग निकली और पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज होने की सूचना मिलते ही ऑपरेटर फरार हो गया।
ये है मामला…..
शिवपुरी जिला अस्पताल में ठाकुरपुरा का पूरन जाटव एक्स-रे ऑपरेटर है। उसी के गांव की एक नवविवाहिता को डॉक्टर ने एक्स-रे कराने के लिए लिखा। महिला ने बताया कि जैसे ही वह अस्पताल के एक्स-रे रूम में गई तो वहां ऑपरेटर पूरन अकेला था। पूरन नवविवाहिता के ही गांव का था इसलिए वह अकेली ही एक्स-रे रूम में चली गई, उसके साथ आई सास को ऑपरेटर ने बाहर ही बैठा दिया, X-ray रूम अंदर से बंद कर लिया। ऑपरेटर ने X-ray के नाम पर उसके कपड़े उतरवा लिए और छेड़छाड़ शुरु कर दी।
महिला को जब समझ में आया तो उसने इसका विरोध किया, इस पर ऑपरेटर ने रेप की कोशिश की। महिला किसी तरह खुद को आजाद कराकर बाहर भागी औऱ सास के साथ पुलिस थाने पहुंच गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर X-ray ऑपरेटर पूरन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, और उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस में शिकायत दर्ज होने की सूचना पाते ही पूरन फरार हो गया।